grand-alliance-candidate-hafeezul39s-victory-is-assured-rameshwar
grand-alliance-candidate-hafeezul39s-victory-is-assured-rameshwar 
झारखंड

महागठबंधन के उम्मीदवार हफीजुल की जीत सुनिश्चत है : रामेश्वर

Raftaar Desk - P2

देवघर/मधुपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरूवार को मधुपुर के राजबारी में संगठन के वरिष्ठ नेताओं, देवघर जिला के सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में सभी कांग्रेसजनों को मधुपुर उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार हफीजुल हसन अंसारी की सुनिश्चित जीत के लिए मजबूती के साथ चुनाव लडने की बात कही। रामेश्वर उरांव ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार हफीजुल की जीत सुनिश्चत है। क्योंकि मधुपुर की जनता ने पहले ही महागठबंधन के उम्मीवार को चुना था। इस बार भी महागठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड के महागठबंधन की सरकार जनहित का कार्य किया है, आगे भी करते रहेगी। उन्होंने कहा कि मधुपुर की जनता इस बार के उपचुनाव में वोट देकर सच्ची श्रद्धांजलि हाजी हुसैन अंसारी को देने का काम करेगी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बेरमो एवं दुमका उपचुनाव की तरह इस बार मधुपुर उपचुनाव में भी मधुपुर की जनता महागठबंधन के उम्मीदवार को ही विजयी बनायेगी। कांग्रेस के कार्यर्ताओं ने संकल्प लिया है कि तन से धन से मदद कर महागठबंधन के उम्मीदवार को जिताएंगे। कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस इस उपचुनाव में सभी महागठबंधन पार्टियों व संगठन के साथ समन्वय स्थापित कर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का कार्य करेगी। प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि मधुपुर की जनता पर विश्वास कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने हफीजुल हसन अंसारी को मंत्री बनाया है। अब हम सबको मिलकर उन्हें विधायक बनाना है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण