government-serious-to-stop-corona-and-black-fungus-siddharth
government-serious-to-stop-corona-and-black-fungus-siddharth 
झारखंड

कोरोना और ब्लैक फंगस को रोकने के लिए सरकार गंभीर : सिद्धार्थ

Raftaar Desk - P2

रांची, 22 मई (हि. स.)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में तैनात नोडल ऑफिसर सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि राज्य कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोकने, उससे बचाव करने तथा वायरस की रोकथाम के लिए विभिन्न स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 21 मई को राज्य में कुल 52735 सैंपल की जांच की गई। जिसमें 50584 मामले नेगेटिव पाए गए तथा 2151 मामले पॉजिटिव पाए गए। 21 मई को कोविड-19 से राज्य में कुल 46 लोगों की मृत्यु हुई तथा वर्तमान में कुल 24499 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रखंड कोविड टास्क फोर्स का गठन प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया है। इसके अलावा कोविड-19 और ब्लैक फंगस को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण