government-schemes-are-being-publicized-through-kala-jatha
government-schemes-are-being-publicized-through-kala-jatha 
झारखंड

सरकारी योजनाओं का किया जा रहा है कला जत्था के माध्यम से प्रचार प्रसार

Raftaar Desk - P2

लोहरदगा, 11 फरवरी (हि.स.)। जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी कला दलों द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग ग्राम में जा कर आमजनों को सरकार की योजनाओं के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को जिले के विभिन्न पंचायतों में सरकार के योजनाओं की जानकारी नुक्कड़-नाटक के माध्यम से दी गई। कलाकारों द्वारा विवाह निबंधन, डायन कुप्रथा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम, पेंशन योजना (वृद्धा/विधवा/विकलांग), तंबाकू एवं उसके उत्पाद के सेवन के दुष्प्रभाव व 11 तरह के प्रतिबंधित पान-मसाले (रजनीगंधा, राजनिवास, पानपराग, शिखर, दिलरुबा, मुसाफिर, मधु पानमसाला, विमल पानमसाला, बहार पानमसाला, सेहरत पानमसाला और पान पराग प्रीमियम पानमसाला), श्रमिकों का निबंधन, वनाधिकार अधिनियम, किसान क्रेडिट कार्ड, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना आदि से संबंधित प्रचार-प्रसार किया गया। कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि कलाकारों ने नुक्कड-नाटक के माध्यम से स्थानीय भाषा में बताया कि जो भी बच्चे जन्म ले रहे हैं, उनका जन्म का निबंधन अवश्य करायें। जन्म प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लें। अगर अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ तो अस्पताल से जन्म प्रमाण पत्र मिलेगा। अगर घर में बच्चे का जन्म हुआ हो तो नगर पालिका क्षेत्र का नगर पर्षद कार्यालय से और ग्रामीण क्षेत्र में गांव के ग्राम पंचायत सचिवालय या प्रज्ञा केंद्र से जन्म प्रमाण पत्र बनवाएं। विद्यालय में नामांकन के लिए यह प्रमाण-पत्र आवश्यक है। हिंदुस्थान समाचार /गोपी-hindusthansamachar.in