government-is-controlling-naxalites-by-preparing-a-special-strategy-hemant-soren
government-is-controlling-naxalites-by-preparing-a-special-strategy-hemant-soren 
झारखंड

विशेष रणनीति तैयार कर नक्सलियों को काबू में कर रही सरकार: हेमंत सोरेन

Raftaar Desk - P2

रांची, 04 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सघन ऑपरेशन चलाया जा रहा था। उसी दौरान पुलिस बल पर घात लगाकर नक्सलियों ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया है। इससे स्पष्ट है कि नक्सली पुलिस कार्रवाई से भयभीत हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नक्सली घटना में तीन जवान शहीद हुए हैं। सरकार नक्सलियों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री कांके स्थित टेंडर ग्राम में शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक लंबे अंतराल के बाद नक्सलियों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। इससे स्पष्ट है कि नक्सली सरकार की ओर से चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन से भयभीत हैं। सरकार विशेष कार्य योजना के साथ नक्सलियों को काबू में करने की रणनीति तैयार कर चुकी है। नक्सली समाज की मुख्यधारा में लौटें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा की घटना पर गहरा दुख जताया है। साथ ही उन्होंने नक्सलियों को खुली चुनौती भी दी है। सोरेन ने कहा कि नक्सली समाज के मुख्यधारा में वापस लौटें, वरना पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि मुख्यधारा में लौटने वाले नक्सलियों और उनके परिजनों के साथ सरकार पूरी तरह से मानवता बरतेगी। विधानसभा में पत्रकारों के पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने चाईबासा आईईडी ब्लास्ट घटना में शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि नक्सलियों के अधिपत्य क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई चल रही है और ज्यादा दिनों तक ऐसी घटना नहीं होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास