general-observer-gave-election-information-to-micro-observer
general-observer-gave-election-information-to-micro-observer 
झारखंड

सामान्य प्रेक्षक ने माइक्रो आब्जर्बर को दी चुनाव संबंधी जानकारियां

Raftaar Desk - P2

देवघर, 10 अप्रैल (हि.स.)। मधुपुर विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर सामान्य प्रेक्षक एचपीएस सरन की अध्यक्षता में शनिवार को सूचना भवन सभागार में प्रतिनियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें सामान्य प्रेक्षक ने सभी माइक्रो आब्जर्वर को सफलतापूर्वक कार्य संपादित करने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने मॉक पोल आयोजित करके ईवीएम के कार्यपद्धति की सटीकता को प्रमाणित करने, पोलिंग को ससमय शुरू करवाने, पोलिंग के दिन सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने और ईवीएम में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उसे निर्धारित समयावधि में बदलने जैसे विभिन्न विषयों की जानकारी दी। सामान्य प्रेक्षक ने बताया कि माइक्रो ऑब्जर्वर अपने क्षेत्र में हर एक चुनावी प्रक्रिया पर नजर बनाए रखता है और इसकी पूरी जानकारी चुनाव आयोग को उपलब्ध कराता है। माइक्रो ऑब्जर्वर ही चुनाव आयोग के आंख और कान होते हैं जो हर क्षेत्र में मतदान की सहजता की रिपोर्टिंग चुनाव आयोग को करते हैं। साथ ही कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर की रिपोर्ट पर ही चुनाव आयोग भविष्य की रणनीति तय करता है। हिन्दुस्थान समाचार/ चन्द्र विजय/चंद्र