four-vehicles-collided-in-koderma-valley-road-jammed
four-vehicles-collided-in-koderma-valley-road-jammed 
झारखंड

कोडरमा घाटी में चार वाहन टकराए, सड़क पर लगा जाम

Raftaar Desk - P2

कोडरमा, 08 अप्रैल (हि.स.)। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा घाटी में गुरुवार की सुबह नौवा माईल के पास आपस में चार वाहनों के टकरा जाने से कई घंटों तक सड़क पर जाम लगा रहा। बताया गया है कि एक ट्रक चूना का केमिकल लेकर कोडरमा की तरफ से बिहार जा रहा था। इस दौरान नौवा माईल के पास आपस में चार ट्रकों के टकरा जाने से केमिकल लदा ट्रक रोड के बीच में पलट गया। दुर्घटना में चारों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कई घंटों तक रांची पटना रोड जाम रहा। राहत की बात रही कि सभी वाहनों के चालक और खलासी सुरक्षित बच गए। सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंची कोडरमा पुलिस ने क्रेन के सहयोग से सभी वाहनों को रोड के किनारे किया। इसके बाद वाहनों का परिचालन चालू हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव/चंद्र