four-day-hockey-tournament-concludes-goa-team-captures-title
four-day-hockey-tournament-concludes-goa-team-captures-title 
झारखंड

चार दिवसीय हाॅकी टूर्नामेंट का समापन, गोवा की टीम ने जमाया खिताब पर कब्जा

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 24 जनवरी(हि .स.)। जिले के मुरहू प्रखंड अंतर्गत रुईटोला में चार दिवसीय राष्ट्रीय खेल हॉकी टूर्नामेंट का समापन रवविार को हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता अरविन्द सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, आइटीडीए निदेशक संजय भगत और सीओ मुरहू विशेष रुप से उपस्थित थे। हॉकी मैच के फाइनल में गोवा की टीम ने सीटीडीह की टीम को एक गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए एसी अरविन्द सिंह ने कहा कि हॉकी खेल जनजातीय क्षेत्रों के उत्साहवर्धन और मनोरंजन का आधार है। आइटीडीए निदेशक संजय भगत ने कहा कि खेल के साथ शिक्षा का विकास होने से क्षेत्र की पहचान और भी बढ़ेगी । सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है। खेल से खूंटी को नयी पहचान मिल रही है। मौके पर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि महेश चौधरी, छोटराय मुण्डा, भीम सिंह मुंडाए लीलू पाहनए भोंज नाग, फौद नाग, इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम प्रधान रणसी मुंडा सहित कई लोगों ने योगदान दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in