four-accused-arrested-for-planning-robbery
four-accused-arrested-for-planning-robbery 
झारखंड

डकैती की योजना बनाते चार आरोपित गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

लातेहार, 30 जून (हि.स.)। एसपी प्रशांत आनंद को मिली ग्रुप सूचना पर लातेहार पुलिस ने छापेमारी कर मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवैया कुमरही के पास से चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इनके पास से दो देसी रिवाल्वर भी बरामद किया है । गिरफ्तार आरोपितों में कमलेश यादव, अजय उरांव , हसनैन अंसारी और प्रदीप उरांव शामिल हैं। सभी मनिका के रहने वाले हैं । बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लातेहार को गुप्त सूचना मिली थी कि बरवैया कुमरही में सरकारी स्कूल के पीछे महुआ के पेड़ के पास चार-पांच व्यक्ति डकैती करने का योजना बना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी किया गया, जिसमें चार डकैतों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, एक व्यक्ति भाग गया। उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार डकैत झारखंड के दूसरे जिलों में भी डकैती की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इन पर पहले भी डकैती के मामले थानों में दर्ज हैं । सभी को बुधवार की शाम जेल भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव