Formation of district and block level task force regarding the preparation of Kovid-19 vaccination
Formation of district and block level task force regarding the preparation of Kovid-19 vaccination 
झारखंड

कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियां को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 9 जनवरी (हि.स.) । डीसी उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियां को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। सर्किट हाउस में तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम शुरू हो गया है। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार तैयारी शुरू कर दी है। उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, डीआरसीएचओ डॉ. विकास कुमार राणा, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डब्ल्यूएचओ के डॉ. अमित तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जेएसएलपीएस के डीपीएम, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक तथा यूनिसेफ एवं यूएनडीपी के प्रतिनिधि इसके सदस्य हैं। जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है। उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य किया जाना है। इस कार्य को अतिरिक्त सतर्कता एवं एक्यूरेसी के साथ सुनियोजित तरीके से संपन्न कराना है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल-hindusthansamachar.in