flag-hoisting-on-the-projects-of-seva-bharati
flag-hoisting-on-the-projects-of-seva-bharati 
झारखंड

सेवा भारती के प्रकल्पों पर किया गया झंडोत्तोलन

Raftaar Desk - P2

रांची, 26 जनवरी (हि.स.)। सेवा भारती, झारखंड के प्रांतीय कार्यालय रांची स्थित बिरसा चौक के सेवा निकेतन परिसर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद सेवा भारती, रांची, भाग-3 के अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा ने लोगों को 72 वां गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भाग 3 के सचिव मिथिलेश्वर मिश्र ने गणतंत्र दिवस के उद्देश्य व संकल्प को फिर से बताते हुए कहा कि हमें अपने मौलिक अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए। हमेशा देशहित में अपने दायित्वों का निर्वाह करना चाहिए। इसी तरह सेवा भारती, झारखंड के बहुआयामी सेवा प्रकल्प सेवा धाम, जोन्हा में डॉ जे. पी.पत्रलेख ने झंडोत्तोलन किया। सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश केजरीवाल ने ग्रामीणों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। डॉ. पत्रलेख ने कहा कि देश की रक्षा के लिए हमें सदैव जागृत और सचेत रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उपेंद्र राय ने कहा कि हमें हर कार्य राष्ट्रीयता के लिए करना है, राष्ट्र हित में ही अपना हित साधना है। मौके पर विद्यालय, एकलव्य बाल आश्रम, बाल संस्कार केंद्र व स्वालंबन केंद्र के प्रशिक्षु, शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in