five-doctors-including-civil-surgeon-corona-positive
five-doctors-including-civil-surgeon-corona-positive 
झारखंड

सिविल सर्जन समेत पांच डॉक्टर कोरोना पोजिटिव

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 13 अप्रैल (हि.स.)। जिले में सिविल सर्जन समेत पांच डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इन सभी को प्रोटोकॉल के तहत होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। हालांकि, जिले में टीकाकरण का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 2460 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी ने मंगलवार को बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के 821 बुजुर्गों, 45 वर्ष से अधिक आयु के 1488 लोगों को कोरोना के टीके का पहला डोज दिया गया है। 151 व्यक्तियों को कोरोना के टीके का दूसरा डोज़ दिया गया। अब तक जिले में कुल 66144 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लग चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/चंद्र