firing-was-done-for-demanding-extortion-from-outsourcing-company
firing-was-done-for-demanding-extortion-from-outsourcing-company 
झारखंड

आउटसोर्सिंग कंपनी से रंगदारी की मांग को लेकर की गई फायरिंग

Raftaar Desk - P2

बोकारो, 29 जून (हि. स.) । झरिया ओपी क्षेत्र दामोदा कोलियरी के घुटवे आउटसोर्सिंग में कार्यरत संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से मंगलवार को रंगदारी को लेकर अमन सिंह गैंग के दो गुर्गे ने घुटवे ओपन कास्ट में फायरिंग कर धमकी भरा पत्र छोड़ा। कार्यरत कम्पनी एवं कोलियरी के अधिकारी जान बचा कर भागे। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सतीश चंद्र झा, बेरमो इस्पेक्टर गजेंद्र पांडेय, बोकारो झरिया ओपी पुलिस जेपी यादव, दुगदा थाना प्रभारी राजेश रंजन, चंद्रपुरा थाना प्रभारी नूतन मोदी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी अधिकारियों से ली। घटनास्थल पर कार्यरत माइनिंग इंचार्ज राजेंद्र गोप व माइनिंग सेफ्टी इंचार्ज उत्सव कुमार ने बताया कि पल्सर गाड़ी से दो अज्ञात युवक आये ओर पूछा कि मेसर्स संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक संदीप सिंह कहां है। उन्होंने अनभिज्ञता दिखाते हुए बताया कि मालूम नहीं है। इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकाल कर उसमें गोली डालने लगा, लेकिन जल्द बाजी में दो गोली नीचे गिर गयी तभी दूसरे साथी ने कहा कि मेरी पिस्टल लो और फायरिंग करो। इसी बीच हमदोनों जान बचाकर भाग निकले। तभी फायरिंग करने लगा और एक धमकी भरा पत्र जमीन में छोड़कर चलते बना। घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी सतीश चंद्र झा ने कोलियरी के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। उसके बाद अनुसंधान में जुट गई। घटना को लेकर दुगदा थाना में प्रेसवार्ता में डीएसपी सतीश चंद्र झा ने कहा कि दामोदा कोलियरी के घुटवे में नया आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट चालू हुआ है। मंगलवार को लगभग ग्यारह बजे दिन को दो अज्ञात युवक आये और पांच राउंड फायरिंग कर धमकी भरा पर्ची गिरा कर चलते बने। उन्होंने कहा कि लोगों में दहशत फैलाने के मनसूबे से घटना को अजांम दिया गया है, बहुत जल्द ही घटना में संलिप्त गिरोह का उदभेदन किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल