fire-broke-out-in-bushes-causing-panic-among-people
fire-broke-out-in-bushes-causing-panic-among-people 
झारखंड

झाड़ियों में आग लगने से लोगों में मची अफरा-तफरी

Raftaar Desk - P2

बोकारो, 08 अप्रैल( हि. स. ) । गोमिया प्रखंड के हजारी पंचायत के खुदगड़ा नई बस्ती स्थित बी के ऐलवन ओएनजीसी प्लांट के समीप झाड़ियों में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गई और आग पूरी तरह से फैलने लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही ओएनजीसी के अग्निशमन विभाग एवं सुरक्षा गार्ड आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद स्थानीय आइईएल कंपनी के फायर ब्रिगेड विभाग को इसकी सूचना दी । आइईएल के फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार झाड़ी के आसपास ओएनजीसी विभाग के एक गैस संग्रह के कुंआ भी था। जो पूरी तरह से सुरक्षित है। झाड़ियों में आग बुझने के बाद ओएनजीसी के कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल कुमार