few-devotees-reach-the-mother-chinnamastika-temple
few-devotees-reach-the-mother-chinnamastika-temple 
झारखंड

मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पहुंचे गिने-चुने श्रद्धालु

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 13 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन झारखंड के एकमात्र सिद्ध पीठ रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर में कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालुओं की संख्या नहीं के बराबर थी। इस बाबत पुजारी लोकेश पंडा ने बताया कि सुबह से ही मंगला आरती के बाद पुजारी श्रद्धालुओं के इंतजार में बैठे रहे लेकिन इक्का-दुक्का श्रद्धालु ही यहां पूजा करने पहुंचे। दोपहर 12:00 बजे जब मंदिर का पट बंद हुआ तब गिनती से 10 से 12 श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार श्रद्धालुओं ने दो गज शारीरिक दूरी और मास्क का उपयोग किया। मंदिर न्यास समिति के सदस्य सुबोध पंडा ने कहा कि झारखंड में कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जारी नई गाइडलाइन का असर रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका दरबार में भी पड़ा। इस वजह से श्रद्धालुओं की संख्या बेहद कम हो गई है। दर्शन के लिए हजारों की तादाद में यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10-12 तक सिमट गई। मंदिर में लोगों के बिना मास्क के प्रवेश पर प्रतिबंध है। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/चंद्र