Families of Jharkhand High Court reach picnic to celebrate picnic
Families of Jharkhand High Court reach picnic to celebrate picnic 
झारखंड

पिकनिक मनाने सपरिवार रानी फाॅल पहुंचे झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 16 जनवरी (हि.स.)। झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसएन पाठक शनिवार को सपरिवार पिकनिक मनाने क्षेत्र के मनोरम पर्यटन स्थल रानी फॉल पहुंचे। घंटों रानी फॉल में रहने के दौरान उन्होंने इस मनोरम पर्यटन स्थल की खूबसूरती को सराहा। मौके पर खूंटी उपायुक्त शशि रंजन ने न्यायाधीश को पर्यटन स्थल के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इससे पूर्व सुबह लगभग 10.30 बजे खूंटी पहुंचने पर न्यायाधीश पाठक का परिसदन खूंटी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उनकी अगवानी के लिए प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ललित चौबे, एडीजे प्रथम राजेश कुमारए एडीजे द्वितीय सत्यकांत प्रियदर्शी, सीजीएम सत्य प्रकाशए एसडीजीएम सह रजिस्टार रवि प्रकाश तिवारी सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी व पुलिस प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। रानी फॉल में न्यायाधीश के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर स्वयं रानी फॉल में उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in