everyone39s-cooperation-in-prevention-of-corona-is-necessary-deputy-commissioner
everyone39s-cooperation-in-prevention-of-corona-is-necessary-deputy-commissioner 
झारखंड

कोरोना की रोकथाम में हर कोई का सहयोग जरूरी: उपायुक्त

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 12 अप्रैल (हि.स.)। डीसी शशि रंजन व एसपी आशुतोष शेखर ने सोमवार को खूंटी व कर्रा प्रखण्ड सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर विचार-विमर्श किया। बैठक में प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों कर्मियों ग्राम प्रधान, मुखिया, वार्ड सदस्य व सीएलएफ के सदस्यों के बीच कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बैठक में परियोजना निदेशक आइटीडीए, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, डीपीएम, जेएसएलएस व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान उपायुक्त द्वारा आमजनों को टीकाकरण के प्रति जागरूक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के 45 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य सुयोग्य श्रेणी के नागरिकों को टीकाकरण का लाभ पहुंचाना है। लोगों को प्रेरित करने के क्रम में बताया गया कि जिले के वैसे व्यक्ति जिनकी उम्र 45 वर्ष या उससे अधिक हैए वे आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका लगवा सकते है। डीसी ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी किसी भी तरह की भ्रांति अथवा अपुष्ट जानकारी पर घ्यान नहीं दें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वर्तमान में सावधानी और सतर्कता के साथ मास्क का उपयोगए सामाजिक दूरी का अनुपालन व साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कोविड के बढ़ते मामलों एवं दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि हम सभी का संयुक्त प्रयास होना चाहिए कि शत.प्रतिशत लाभुकों को कोविड.19 वैक्सीन दिया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल