ensure-network-availability-in-remote-areas-of-peg-deputy-commissioner
ensure-network-availability-in-remote-areas-of-peg-deputy-commissioner 
झारखंड

खूंटी के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में नेटवर्क उपलब्धता सुनिश्चित कराएं: उपायुक्त

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 22 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सोसाइटी के कार्यों की समीक्षा की गयी। इस दौरान ई ऑफिस से सम्बंधित चुनौतियों व समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। डीसी ने निर्देश दिया कि ई-ऑफिस के माध्यम से ही डाक का आगमन और निर्गमन करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही आधार पंजीकरण सम्बन्धी समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि आधार पंजीकरण का कार्य शत.प्रतिशत किया जाए। साथ ही पाांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का भी आधार पंजीकरण का कार्य शत-प्रतिशत किया जाए। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि सभी पंचायत भवन में इंटरनेट कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी पंचायत में प्रज्ञा केंद्रों के संचालन के सम्बंध में जानकारी ली गयी। इसी क्रम में भारत नेट प्रोजेक्ट व झारनेट आदि के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई औैर कार्यों में तेजी लाने केे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर पंचायत व ग्राम वार मोबाइल नेटवर्क उपलब्धता की समीक्षा की गयी। इसपर उपायुक्त द्वारा मोबाइल नेटवर्क संचालकों को जिले के शैडो एरिया व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में नेटवर्क उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्रा प्रखण्ड के लतरातु, कुर्से, डुमरगड़ी व अन्य ग्रामों में नेटवर्क की स्थितत सुधार किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in