election-commission-will-have-eye-on-polling-stations-under-live-webcasting-dc
election-commission-will-have-eye-on-polling-stations-under-live-webcasting-dc 
झारखंड

लाइव वेबकास्टिंग के तहत मतदान केंद्रों पर होगी निर्वाचन आयोग की नज़र : डीसी

Raftaar Desk - P2

16/04/2021 देवघर, 16 अप्रैल(हि. स.) । मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम से पोलिंग पार्टियों को मतदान के लिए शुक्रवार को रवाना किया गया। मौके पर सामान्य प्रेक्षक एचपीएस सरन,जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा मौजूद थे। शनिवार को रहे चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आयोग की गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने के साथ ही मास्क, सामाजिक दूरी का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए खुद के साथ मतदाताओं को सुरक्षित रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि लाइव वेबकास्टिंग के तहत निर्वाचन आयोग के वरीय अधिकारी मतदान केंद्र की स्थिति पर नजर रखेंगे। उन्होंने आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान कराने की बात कही । उन्होंने मतदान शुरू होने से एक घंटा पूर्व प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट के समक्ष माॅक पोल करवाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने सभी को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को सील करने, टेस्ट पोल, माॅक पोल, चुनाव सामग्री लेने, लिफाफे बंद करने तथा मतदान उपरांत सामग्री वापस जमा करवाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय