ecl39s-rajmahal-project-celebrates-mine-safety-fortnight
ecl39s-rajmahal-project-celebrates-mine-safety-fortnight 
झारखंड

ईसीएल की राजमहल परियोजना में खान सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया

Raftaar Desk - P2

गोड्डा, 9 फरवरी (हि.स.)। जिले के अंतर्गत कार्यरत ईसीएल की राजमहल परियोजना में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम खान सुरक्षा निदेशालय सीतारामपुर क्षेत्र के तत्वावधान में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को खान सुरक्षा निदेशालय के मुख्य अतिथि वीर प्रताप की अगुवाई में राजमहल हाउस में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत राजमहल परियोजना के जीएम डीके नायक के द्वारा मुख्य अतिथि को बुके व माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। सुरक्षा शपथ दिलाने के बाद मुख्य अतिथि वीर प्रताप ने कहा कि राजमहल के क्षेत्र में लोगों का बहुत ही अच्छा योगदान है, जिससे पिछले 3 सालों में शुन्य दुर्घटना होना बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि वह भी डंप पर आप लोगों का विशेष फोकस रहना चाहिए और रीयलटाइम मेंटेनेंस करना चाहिए। वहीं महाप्रबंधक प्रभारी डी के नायक के द्वारा बताया गया कि राजमहल का टीम के संगीत के बारे में बोलूंगा कि यह मेरी शान है क्योंकि यह टीम पूरे कोल इंडिया में अपने नाम की छाप सभी जगह छोड़ कर आती है और इस राजमहल परियोजना का नाम उज्जवल करते आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बार प्रोडक्शन करने का हम लोगों को चैलेंज मिला है जिसमें कि 17 मिलियन का है वही आप लोगों को तो पता ही होगा कि ओपन कास्ट परियोजना में जमीन ना मिलने के कारण कई दिक्कतें होती रहती है लेकिन हम लोगों के द्वारा बेहतर से बेहतर कार्य कर परियोजना को अधिक से अधिक उत्पादन दे रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि परियोजना के कर्मी कैसे सेफ्टी के साथ आगे बढ़े और काम करें,ताकि कहीं भी कोई भी दुर्घटना यह घटना ना घटे इसके लिए समय सभी को दिशा निर्देश और सुझाव दिया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि जितने भी हमारी टीम है वह शक्ति को मेंटेन कर आगे कार्य करें और आगे बढ़े वही कार्यक्रम में क्विज कंपटीशन भी किया गया। इसमें सही उत्तर देने वाले कर्मी को उपहार दी गई और उनका मनोबल बढ़ाया गया । हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत-hindusthansamachar.in