ecl-managing-director-surprise-inspection-of-nirsa-colliery
ecl-managing-director-surprise-inspection-of-nirsa-colliery 
झारखंड

ईसीएल के प्रबंध निदेशक ने किया निरसा कोलियरी का औचक निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

धनबाद , 9 फरवरी (हि.स.) । ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे साप्ताहिक सेफ्टी वीक के दूसरे दिन मंगलवार को ईसीएल के प्रबंध निद्रेशक प्रेम सागर मिश्रा औचक निरीक्षण करने निरसा कोलियरी पहुंचे। सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा अपने काफिले के साथ मुगमा क्षेत्र अंतर्गत निरसा कोलियरी राजा कोलियरी स्थित ओपन कास्ट माइंस पहुंचे और माइंस के नीचे तक जाकर जहां उत्पादन किया जा रहा कोयला तथा ट्रांसपोर्टिंग की। साथ ही निरीक्षण कर वहां उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद प्रबंध निद्रेशक अपने काफिला के साथ वहां से निकल गये। निरीक्षण में ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबधक बीसी सिंह, सहायक महाप्रबंधक अजय शर्मा समेत अन्य कोलियरियों के प्रबंधक मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल-hindusthansamachar.in