ecl-director-visits-rajmahal-area
ecl-director-visits-rajmahal-area 
झारखंड

ईसीएल के निदेशक ने किया राजमहल क्षेत्र का दौरा

Raftaar Desk - P2

गोड्डा, 10 फरवरी (हि.स)। ईसीएल के तकनीकी निदेशक वी वीरा रेड्डी ने बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे के तहत राजमहल परियोजना का निरीक्षण किया। ईसीएल मुख्यालय सैंक्टोरिया से आने के बाद उन्होंने सीधे खनन क्षेत्र का दौरा किया तथा आरसीएमएल के खनन क्षेत्र एवं पुनर्वास क्षेत्रों का विस्तृत दौरा किया इस दौरान वे लोहंडिया बस्ती होते हुए ईश्वर मरांडी नगर भी गए तथा पुनर्वास क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर ओबी प्रोडक्शन बढ़ाने का निर्देश दिया तथा फरवरी-मार्च महीने को उत्पादन महीना मानते वे ज्यादा से ज्यादा कोयला उत्पादन करने का निर्देश दिया है। अपने दूसरे दिन के दौरे पर वह संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्यों से बैठक करेंगे एवं जमीन दाता एवं तालझारी की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे। देश हित में लोग परियोजना को सहयोग करें उन्होंने बताया कि बिना तालझारी के जमीन दाताओं के सहयोग से परियोजना आगे नहीं बढ़ सकती इसलिए उन लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईसीएल जमीन दाताओं को आरएण्डआर पॉलिसी एवं एलएआर पॉलिसी के तहत सभी प्रकार की सुविधाएं नौकरी एवं मुआवजा देने को पूरी तरह तैयार है। बताया कि तालझारी की जमीन मिलने के बाद 5 वर्ष तक परियोजना का कार्यकाल आगे बढ़ सकता है अन्यथा अगले वित्तीय वर्ष तक परियोजना पूरी तरह सिमट जाएगी। उत्पादन के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष 17 मिलियन टन उत्पादन करना तो संभव नहीं होगा पर परियोजना प्रबंधन यह कोशिश कर रही है कि 16 मिलियन टन कोयला का उत्पादन हो सके। उन्होंने कहा कि लोहंडिया जोन के लिए निकाली गई संविदा तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई है जहां डिपार्टमेंटल तौर से काम करने का निर्देश दिया गया है। उनके खनन क्षेत्र के निरीक्षण के साथ क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रभारी डीके नायक, महाप्रबंधक परिचालन बृज भूषण प्रसाद सिंह, खनन प्रबंधक सतीश मुरारी सहित राजमहल परियोजना के सभी महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रंजीत-hindusthansamachar.in