शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल  में बकरीद पर्व को लेकर दुमका पुलिस निकाली फ्लैग मार्च
शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व को लेकर दुमका पुलिस निकाली फ्लैग मार्च 
झारखंड

शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व को लेकर दुमका पुलिस निकाली फ्लैग मार्च

Raftaar Desk - P2

दुमका, 25 जुलाई (हि.स.)। सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद मनाने एवं कोविड-19 संक्रमणकाल में लॉकडाउन का पालन को लेकर बकरीद पूर्व रैप जवान एवं जिला पुलिस बल ने शनिवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व मुफस्सिल थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने किया। फ्लैग मार्च नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहा टीनप बजार, कुम्हारपाड़ा, रसिकपुर, एसपी कॉलेज चौक, डीसी चौक, वीर कुवंर सिंह चौक, डंगालपाड़ा सहित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंदरजोड़ी, खिजुरिया एवं अमड़ा सहित आस-पास के इलाका में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों ने मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व मनाने एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन के नियमों को पालन करते हुए मास्क का इस्तेमाल करने एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने का लोगों से अपील किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी सिंह ने लोगों से कोरोना संक्रमण काल में सावधानी ही बचाव का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। उन्होंने लोगों से घरों के आस-पास साफ-सफाई एवं हाथों को सफाई का विशेष ख्याल रखने का अपील किया। इस अवसर पर लॉकडाउन के उल्लंघन पर राज्य सरकार से जारी निर्देशों को अवगत कराते हुए जुर्माना सहित अन्य सख्त नियमों से भी लोगों को अवगत करवाया। इस अवसर पर प्रशिक्षु एसआई राजेश कुमार, मिथुन किस्कू, श्यामल कुमार आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज/ विनय-hindusthansamachar.in