dumka-police-recovered-huge-amount-of-explosives
dumka-police-recovered-huge-amount-of-explosives 
झारखंड

दुमका पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया

Raftaar Desk - P2

दुमका, 19 अप्रैल(हि. स.)। मुफस्सिल थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बेदीया पुल के समीप से वैन पिकअप वैन से बरामद की। इसकी जानकारी डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार ने सोमवार को थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर दी। डीएसपी ने बताया कि बोलोरो पिकअप वैन में 2500 पीस डेटोनेटर, 2000 पीस जिलेटिन, 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट लेकर देवघर से नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की ओर ले जाया जा रहा था। डीएसपी ने बताया कि खादान में विस्फोटक को इस्तेमाल करने या नक्सली वारदात को अंजाम देने की घटना से भी नहीं इनकार किया जा सकता है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि वैन का चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के बरडुबा गांव निवासी चालक अफजल अंसारी व खलासी सगराजोल गांव निवासी समसुद्दीन अंसारी है। हिन्दुस्थान समाचार/नीरज