due-to-the-effort-of-the-mla-the-village-of-ukkirmadi-shines-with-lightning
due-to-the-effort-of-the-mla-the-village-of-ukkirmadi-shines-with-lightning 
झारखंड

विधायक के प्रयास से बिजली से जगमगा उठा उकड़ीमाड़ी गांव

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 20 फरवरी (हि . स.)। तोरपा के भाजपा विधायक कोचे मुंडा के प्रयास से उकड़ीमाड़ी गांव एक बार फिर बिजली की रोशनी से जगमगा उठा। ट्रांसफार्मर नहीं रहने के कारण पूरे गांव में विद्युतापूर्ति ठप थी। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। बाद में गांव वालों ने इसकी जानकार विधायक कोचे मुंडा को दी। विधायक ने विभाग केे अधिकारियों को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया। शनिवार को जैसे ही गांव में बिजली आयी, पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी। बिजली आपूर्ति की दिशा में सार्थक पहल करने पर ग्रामीणो ने विधाायक का आभार जताया। विधायक ने भी कहा कि वे किसी भी तरह की समस्या के लिए कभी भी उनसे मिल सकते हैं। मौके पर भाजपा के तोरपा मंडल अध्यक्ष पुरेंद्र मांझी, मुखिया एतवा पाहन सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल