due-to-fire-in-bushes-there-was-chaos-in-the-plant
due-to-fire-in-bushes-there-was-chaos-in-the-plant 
झारखंड

झाड़ियों में आग लग जाने के कारण प्लांट में मची अफरा-तफरी

Raftaar Desk - P2

बोकारो, 27 अप्रैल (हि.स.)। गोमिया प्रखंड अंतर्गत हज़ारी पंचायत स्थित खुदगड्ढा ओएनजीसी के साइट के किनारे झाड़ियों में मंगलवार दोपहर आग लग जाने के कारण प्लांट में अफरा तफरी मच गई। झाड़ियों के किनारे लगी आग की लपटें हवा के साथ चिंगारी प्लांट की ओर प्रवाह देख वहां काम कर रहे प्रतिनियुक्त गार्ड प्रभारी राजेश कुमार रवि अपने सहयोगियों के साथ आग को बुझाने में महती भूमिका निभाई। इसी बीच अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया गया। इसके साथ ही वहां नियुक्त गार्ड अपने जवानों के साथ मिलकर आग को नियंत्रित करने लगे। कुछ देर में विभाग के फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुँची और आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया। झारखंड अग्नि शमन सेवा विभाग के अजय कुमार एवं ओएनजीसी के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी जनार्दन महतो ने आग बुझाने में योगदान के लिए प्रतिनियुक्त गार्ड की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त जवानों ने जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। ओएनजीसी के प्रवीण कुमार ने कहा कि सतर्कता के कारण ओएनजीसी के लाखों रुपये की संपत्ति जलने से बच गई। प्रतिनियुक्त गार्ड प्रभारी राजेश रवि ने बताया कि गर्मी के कारण प्रतिष्ठान के बगल के झाड़ियों में आग लग गई थी। झाड़ी और घांस- फूस के कारण धीरे धीरे आग की लपटें तेज हो गई और प्रतिष्ठान की ओर प्रवाह होने लगी। आग की लपटों को देख सहयोगियों के साथ तुरंत प्लांट में मौजूद पानी से इसे बुझाने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड विभाग को भी सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार/चंद्र