dry-ration-and-masks-were-distributed-among-the-needy
dry-ration-and-masks-were-distributed-among-the-needy 
झारखंड

जरूरतमंदों में सूखा राशन और मास्क का वितरण किया गया

Raftaar Desk - P2

देवघर, 30 जून(हि. स.)। मधुपुर शहर के बावन बीघा जुड़ाव परिसर में बुधवार को हूल दिवस के अवसर पर कोरोना वायरस से प्रभावित गरीब जरूरतमंदों को बोबसा मंदिर और ऑटोमी टीम साउथ कोरिया की ओर से सूखा राशन और मास्क वितरण किया गया। मौके पर समाजकर्मी कुंदन कुमार भगत ने कहा कि मधुपुर निवासी संजीत उर्फ संजू बाबा 17 वर्षों से दक्षिण कोरिया में रहने के बावजूद कोरोना काल में देश समाज और शहर में अति वंचित परिवारों के लिए चिंतित थे। प्रथम चरण में 100 परिवारों के बीच सुखा राशन और मास्क वितरण किया गया। संजू बाबा के द्वारा हजारों मास्क इलाके में वितरित किया गया है। संजीत कुमार ऊर्फ संजू बाबा ने कहा कि बचपन से ही जुड़ाव स्वयंसेवी संस्था से जुड़ा रहा हूं। नाटक और गीत हम सभी युवा साथी इसी परिसर में सीखते थे। विदेश में रहने के बावजूद अपनी माटी से गहरा लगाव है। अपने देश समाज और शहर के लिए जितना संभव होगा करूंगा। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय