बेहतर काम करने की प्रेरणा देता है सम्मान : डाॅ प्रभात कुमार
बेहतर काम करने की प्रेरणा देता है सम्मान : डाॅ प्रभात कुमार  
झारखंड

बेहतर काम करने की प्रेरणा देता है सम्मान : डाॅ प्रभात कुमार

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 01 जुलाई(हि. स.)। डाॅक्टर्स डे के अवसर पर खूंटी जिला व्यवसायी संघ ने बुधवार को जिले के सिविल सर्जन डाॅ प्रभात कुमार सहित सदर अस्पताल और शहर के कई चिकित्सकों को सम्मानित किया। गौरतलब है कि महान चिकित्सक डाॅ विधानचंद्र राय के जन्म दिवस पर हर साल एक जुलाई को डाॅक्टर्स डे का आयोजन किया जाता है। चिकित्सकों कोे डाॅक्टर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए संघ ने सदस्यों ने कहा कि जन्म और मृत्यु ये दो चीजें ईश्वर के हाथों हैं, लेकिन जीवन को ससत और स्वस्थ बनाये रखने में सबसे बड़ा योगदान चिकित्सकों का है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में आप सभी डाॅक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर एक अृश्य दुश्मन से लड़ रहे हैं। आप का यह समर्पण और सेवा कार्य वंदनीय है। उन्होंने कहा कि डाॅक्टरों के प्रयास से पहले भी कई महामारियों पर हमने जीत हासिल की है और इस बार भी कोरोना की जंग हम डाॅक्टरों बदौलत जरूर जीतेंगे। व्यवसायी संघ ने सिविल सर्जन डाॅ प्रभात कुमार के अलावा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ एएन डे, डाॅ अजीत खलखो, डाॅ पी प्रसाद, डाॅ अरविंद कुमार, डाॅ विनय किंडो, डाॅ सुरजीत लकड़ा, डाॅ मुकेश, डाॅ आसीत टोप्पो, डाॅ जेपीएस तिग्गा, डाॅ शबनम तिर्की, डाॅ रश्मि, डाॅ संध्या, डाॅ रिया, डाॅ जौनी मुंडू, डाॅ सुधीर कुमार, डाॅ अरूणा खलखो, डाॅ अनिल कुमार के अलावा शहर के अन्य चिकित्सकों को भी सम्मानित किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in