doctors-in-koderma-did-work-by-wearing-black-badges-submitted-memorandum
doctors-in-koderma-did-work-by-wearing-black-badges-submitted-memorandum 
झारखंड

कोडरमा में चिकित्सकों ने काला बैज लगाकर किया काम, सौंपा ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

कोडरमा, 18 जून (हि.स.)। आईएमए के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर कोडरमा में सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगा कर कार्य किया। झारखंड राज्य स्वास्थ्य संघ के राज्य उपाध्यक्ष डॉ शरद कुमार, आईएमए के ज़िला सचिव डॉ सुजीत कुमार राज के नेतृत्व मे सदर अस्पताल के सभी चिकित्सको व स्वास्थ्यकर्मियों ने एकजुट हो कर काला बिल्ला लगाकर और हाथ मे पोस्टर ले कर विरोध प्रदर्शन किया। शिष्टमंडल ने जिले के प्रभारी डीसी सह डीडीसी से मिल कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस शिष्टमंडल मे डॉ शरद कुमार, डॉ सुजीत कुमार राज, डॉ रंजन कुमार, डॉ आरके दीपक, डॉ अजय कुमार, डॉ नरेश पंडित शामिल थे। वहीं, काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन करने वालोंं में सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, डॉ मनोज कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ अरुण कुमार अबोध, डॉ मीता सिन्हा, डॉ मयूरी सिन्हा, डॉ विकास चन्द्रा, डॉ रमन कुमार, ज़िला प्रबंधक महेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक, रौशनी केरकेट्टा, सुप्रिया कुमारी, सुमिता कुमारी, पूनम कुमारी, अविनाश कुमार, मनोज झा, प्रदीप कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव