do-better-to-prevent-rainwater-from-flowing-to-other-places-siddharth-tripathi
do-better-to-prevent-rainwater-from-flowing-to-other-places-siddharth-tripathi 
झारखंड

बारिश का पानी बहकर दूसरे जगहों पर न जाए इसके लिए करें बेहतर कार्य : सिद्धार्थ त्रिपाठी

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 16 फरवरी (हि.स.)। मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी डीआरडीए सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ, एई व जेई के साथ मंगलवार को बैठक की। उन्होंने मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों को सही से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह योजना काफी महत्वपूर्ण है, इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने मटेरियल पैपेंट बढ़ाने , कूप, पशु शेड निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 तक की सभी योजनाओं को 31 मार्च तक पूर्ण कराये। योजना के कार्यो को आधी-अधूरी बंद नहीं करें। योजना को पूर्ण करने के बाद ही उसे बंद करें। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप कार्यो को तेजी से करने की बातें कही। उन्होंने कहा कि बारिश का पानी बहकर दूसरे के खेत, दूसरे जिले या राज्य में नहीं जाए, इसके लिए सही कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना के तहत मेडबंदी करने की पूरी प्रक्रियाओं को बोर्ड पर अंकित कर शिक्षक की तरह प्रशिक्षण भी दिया। उन्होंने ढालू टांड़ भूमि की मेढ़बंदी, समतल टांड़ पर भूमि की मेढ़बंदी, दोन खेत की मेढ़बंदी करने की पूरी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मेढ़बंदी के दौरान की जाने वाली गलतियों से अवगत कराते हुए सही तरीक़े से कार्य करने की बातें कही। उन्होंने मनरेगा के तहत नाले का जीर्णोद्धार की सही तरीके भी बताएं। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत हुए पौधरोपण का घेराबंदी (घोरान) की मरम्त, राशि की भुगतान, घास की निकौनी, पौधे की कोड़ाई, पानी देने के लिए थाला का निर्माण कार्य 15 दिनों में पूर्ण करते हुए पौधे को पानी देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in