district-election-officer-inspected-vehicle-vehicle
district-election-officer-inspected-vehicle-vehicle 
झारखंड

जिला निर्वाची पदाधिकारी ने वाहन कोषांग का निरीक्षण किया

Raftaar Desk - P2

10/04/2021 देवघर, 10 अप्रैल(हि. स.) । मधुपुर उपचुनाव के सफल संचालन को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने परिवहन कोषांग का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सामाजिक दूरी, साफ-सफाई व सेनेटाइजर के उपयोग के अलावा सतर्क और विशेष सावधानी बरतने का निर्देश देते हुए संबंधित कोषांग के अधिकारियों को चुनाव कार्य में आवश्यकता के अनुसार वाहनों के अधिग्रहण कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की कोविड-19 के कारण मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ जाने के कारण वाहनों की आवश्यकता पहले से ज्यादा होगी।ऐसे में समय से पहले पर्याप्त छोटे-बड़े वाहनों की व्यवस्था को पूर्ण कर लें। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय