distribution-of-sanitizer-among-passers-by-and-traffic-police-personnel
distribution-of-sanitizer-among-passers-by-and-traffic-police-personnel 
झारखंड

राहगीरों और ट्रैफिक पुलिस जवानों के बीच सैनिटाइजर का वितरण

Raftaar Desk - P2

रांची, 17 मई (हि. स.)। सामाजिक संस्था स्नेह फाउंडेशन और जोहार फार्मासीयूटिकल की ओर से सोमवार को आम राहगीरों व ट्रैफिक पुलिस जवानों के बीच एन 95, कपड़े का मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। मौके पर संस्था के समाजसेवी अशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन और अमित कुमार ने संयुक्त रूप से कोविड 19 को ध्यान में रखकर झारखंड सरकार के द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया। सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि सावधानी बरतने से ही हम कोरोना को हरा सकते हैं। इसलिए हर व्यक्ति को सरकार की ओर से जारी कोविड नियमों का पालन करना चाहिए। इसी के मद्देनजर संस्था ने आम नागरिकों के बीच भी मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया। मौके पर संस्था ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। आम लोगों से अपील की वो ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाए। यदि किसी को खांसी ,जुकाम या बुखार है तो वो मास्क का उपयोग कर तुरंत अपना जांच कराएं। यह एक ऐसी लड़ाई है, जिसमें दुश्मन को केवल जागरूकता व सावधानियों से ही हराया जा सकता है। हाथ साबुन से धोए, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।लोगों को कोरोना महामारी के बचाव के प्रति अवश्य जागरूक करें। एक-दूसरे से हाथ ना मिलाए। साथ ही अपने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें, ताकि लोगों को इसके संक्रमण से बचाया जा सकें। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण