distribution-of-oximeter-and-thermometer-among-villagers
distribution-of-oximeter-and-thermometer-among-villagers 
झारखंड

ग्रामीणों के बीच ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर का वितरण

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 12 जून (हि.स.)। समाहरणालय स्थित डीडीसी कार्यालय के सभागार में शनिवार को ज्ञान विज्ञान द्वारा कार्यकर्ताओं और चिकित्सा से जुड़े लोगों को ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में खूंटी, कुंजला, गुटजोरा, रेवाए मुरहू सहित 30 गांवों के लोगों को ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर दिये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीडीसी अरुण कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने ऑक्सीमीटार और थर्मामीटार का वितरण किया। मुख्य अतिथि डीडीसी ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव का वर्तमान में एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। पहले गर्भवती माताओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को टीका लेने से मना किया जाता था, लेकिन अब गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताएं भी इस टीका को ले सकती हैं। ज्ञान विज्ञान समिति से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले टीका लेना समिति के कार्यकर्ता अपना कर्तव्य समझें। फिर अपने परिवार के लोगों और आसपास के लोगों को टीका लेने के लए प्रेरित करे। विशिष्ट अतिथि जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि वैक्सीन लेने से कोई हानि नहीं है। इसीलिए इतनी बड़ी समिति के सदस्य पहले स्वयं टीका लें और ले और फिर अपने परिवार के लोगों को भी टीका लेने की पहल करे। उन्होंने कहा कि कभी माना जा सकता है कि कोरोना वायरस हमें ज्ञान विज्ञान केंद्र कार्य करने में अपनी भूमिका अदा कर रही है। इस कार्यक्रम में संगठन की अंशुमाला गायश्री देवी, शैलेश्वरी देवी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल