Deputy Commissioner reviewed water life mission program, gave many guidelines
Deputy Commissioner reviewed water life mission program, gave many guidelines 
झारखंड

उपायुक्त ने की जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा, दिये कई दिशा निदेश

Raftaar Desk - P2

रांची, 06 जनवरी (हि.स.)। रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्वी और पश्चिमी प्रमंडल रांची में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत चल रहे विभिन्न योजना की जानकारी ली। उन्होंने दोनों प्रमंडलों में कार्यक्रम के तहत पूरे और चल रहे योजना की रिपोर्ट देने का निदेश अभियंताओं को दिया। उपायुक्त ने फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन, एमवीएस और एसवीएस आदि स्कीम की कार्य प्रगति की भी जानकारी ली। स्कीम के तहत जहां कनेक्शन नहीं हो पाया है उसकी रिपोर्ट भी देने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया। उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन महत्वपूर्ण योजना है। इस मिशन के माध्यम से वर्ष 2024 तक चालू नल के माध्यम से सभी घरों को आवश्यकता और गुणवत्ता पूर्ण पीने योग्य पानी पहुंचाना है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पानी पहुंचाने के साथ-साथ जल संरक्षण और संचयन जैसे योजनाओं पर भी कार्य किया जा रहा है, ताकि जमीन के नीचे लगातार कम होते पानी के स्तर को भी फिर से रिचार्ज किया जा सके। बैठक में संबंधित विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे । हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in