deputy-commissioner-inspects-urban-community-center
deputy-commissioner-inspects-urban-community-center 
झारखंड

उपायुक्त ने किया शहरी सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

26/04/2021 रांची, 26अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को शहरी सामुदायिक केंद्र रिसालदार डोरंडा में 100 बेड की व्यवस्था की गई है। सीएचसी में तैयारियों का जायजा लेने उपायुक्त छवि रंजन पहुंचे। यहां उन्होंने व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। मरीजों के इलाज के लिए बनाये गए 100 बेड, मरीजों के आने, स्क्रीनिंग, एडमिशन आदि की उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी ली। उपायुक्त ने सारी व्यवस्था का जायजा लेने के बाद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ मरीजों का इलाज करें। इलाज के दौरान मरीजों को किसी तरह की समस्या ना हो इसका पूरा ख्याल रखें। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेड की गई। व्यवस्था कोविड केअर होस्पिटल शहरी सामुदायिक केंद्र रिसालदार डोरंडा शीघ्र ही कार्यरत होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास