deputy-commissioner-held-a-meeting-with-the-operators-of-private-hospitals-and-nursing-homes
deputy-commissioner-held-a-meeting-with-the-operators-of-private-hospitals-and-nursing-homes 
झारखंड

उपायुक्त ने की निजी अस्पताल व नर्सिंग होम के संचालकों के साथ बैठक

Raftaar Desk - P2

गुमला, 14 अप्रैल ( हि.स.)। कोविड -19 के दूसरी लहर की विभीषिका व संक्रमणता के रफ्तार के कहर को भांपते स्थानीय प्रशासनिक महकमें ने संक्रमित मरीजों को चिकित्सीय सुविधा-संसाधन उपलब्घ कराने की दिशा में अपनी कवायद तेज कर दी है। उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने बुधवार को जिले में संचालित प्राइवेट हॉस्पीटल-नर्सिग केयर सेंटरो को भी स्वास्थ्य आपदा के इस काल में मुश्तैदी से तैयार रहने के साथ उनके संस्थान में उपलब्ध क्षमता की आधी बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सुरक्षित रखने के निर्देश दिया है। साथ ही हेल्थ इमरजेंसी के मद्देनजर संक्रमितों के लाइफ सपोर्ट सिस्टम, आईसीयू व वेटिलेंटर सुविधाओं को दुरूस्त रखने का निर्देश दिया। सरकारी संस्थागत चिकित्सीय संसाधान से अधिक मरीजों की संख्या के बढ़ने की सूरतेहाल में उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जायेगा। मरीजों के रहने-खाने के साथ चिकित्सीय खर्च का भुगतान शासन-प्रशासन के स्तर से किया जायेगा। सिन्हा ने प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर-स्टॉफ को पीपीई किट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण