deputy-commissioner-gave-directions-in-the-meeting-on-gi-tagging
deputy-commissioner-gave-directions-in-the-meeting-on-gi-tagging 
झारखंड

जीआई टैगिंग को लेकर हुई बैठक में उपायुक्त ने दिए दिशा-निर्देश

Raftaar Desk - P2

देवघर, 01 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में लघु कुटीर उद्योग एवं पेड़ा व्यवसाय की जीआई टैगिंग को लेकर किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा हुई। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि देवघर जिला अंतर्गत कई तरह के लघु एवं कुटीर उद्योग जैसे पेड़ा, लोहारगिरी, मिट्टी के बर्तन निर्माण, सिलाई-कढ़ाई, बंबू, लाह चुड़ी और लहठी से सबंधित उद्योग संचालित हैं। इन उद्योगों को और भी बेहतर करते हुए उनके गुणवत्ता में सुधार करने एवं उनके बाजारीकरण की आवश्यकता है ताकि इन उद्योगों को राज्य और देश के साथ विश्व स्तर पर पहचान दिलाई जा सके। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बेहतर समन्वय के साथ संबंधित दुकानदारों को एवं उद्योग से जुड़े लोगों को जागरूक कर छोटे-बड़े विभिन्न उद्योगों का सर्वेक्षण करते हुए उन उद्योगों के संचालन में आ रही समस्याओं का निराकरण करें। साथ ही उनको बेहतर सुविधा मुहैया कराने में सहयोग करें। उन्होंने निर्देश दिया कि थर्मोकाॅल एवं प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के उदेश्य से वैकल्पिक व्यवस्था का प्रारूप तैयार करें। इसके अलावा जिले में नए उद्योगों की स्थापना की क्या संभावनाएं है, इसका भी सर्वेक्षण किया जाए। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि उप-समिति के सदस्यों के साथ एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया जाय एवं सभी के कार्यो के अद्यतन स्थिति से जिले को समय-समय पर अवगत कराया जाय। हिन्दुस्थान समाचार/ चन्द्र विजय/चंद्र