deepak-prakash-should-not-make-unrestrained-statements-jmm
deepak-prakash-should-not-make-unrestrained-statements-jmm 
झारखंड

अनर्गल बयानबाजी नहीं करें दीपक प्रकाश : झामुमो

Raftaar Desk - P2

रांची, 16 जून (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश अनर्गल बयानबाजी नहीं करें और ना ही धर्म फैलाएं। अगर उनके पास राज्य के खनिज संपदा के लूट से संबंधित कोई सबूत है, तो वह राज्य सरकार के समक्ष रखें। सरकार जांच कराएगी और इसमें जो दोषी पदाधिकारी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। झामुमो महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को कहा कि भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल दीपक प्रकाश के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला और राज्य में खनिज संपदा की लूट की बात की जा रही है। दीपक प्रकाश कैसे भूल जाते हैं कि रघुवर सरकार में कैबिनेट मंत्री सरयू राय ने शाह ब्रदर्स का मामला उठाया था। किस हद तक उनके शासनकाल में खनन का कार्य होते रहा। सारी चीजें सामने आ गई थी। अब जब लूट की छूट समाप्त हो गई है। अवैध उत्खनन पर रोक लगा दी गई। भाजपा से संबंधित जो लोग हैं, उनकी कमाई बंद हो गई। इसलिए भाजपा के लोग तिलमिला गए हैं और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। भट्टाचार्य ने कहा कि दीपक प्रकाश ने कहा है कि वह तथ्यों के साथ आएंगे तो क्या वह बिना तथ्यों के ही राज्यपाल से मिलने चले गए थे। वह दस्तावेज उन्हें राज्यपाल को सौंपना चाहिए था। इस तरह हवा में बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। दीपक प्रकाश कहते हैं कि 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है यह कहां हुआ है उन्हें बताना चाहिए। उन्होंने दीपक प्रकाश को सुझाव देते हुए कहा कि अगर राज्य में खनिज संपदा से लूट से संबंधित उनके पास कोई सबूत है तो वह राज्य सरकार को सौपें, सरकार कार्यवाई करेगी। सरकार जांच करवा कर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई भी करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण