dc-stern-warning-to-remediver39s-black-marketers
dc-stern-warning-to-remediver39s-black-marketers 
झारखंड

रेमडिसिवर की कालाबाज़ारी करने वालों को डीसी की कड़ी चेतावनी

Raftaar Desk - P2

01/05/2021 देवघर, 01 मई (हि.स.)। डीसी नैंसी सहाय ने कहा है कि रेमडिसिवर की कालाबाज़ारी की सूचना उन्हें प्राप्त हुई तो इसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बढ़ते संक्रमण और दवाइयों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पोर्टल पर निजी अस्पतालों द्वारा मांगी गई कोविड संबंधी दवाएँ, रेमडिसिवीर इन्जेक्शन सीधे तौर पर उन्हें उपलब्ध कराई जाती है। इसके बावजूद कई व्यक्तियों एवं निजी अस्पतालों द्वारा सदर अस्पताल, देवघर के माध्यम से रेमडिसिवीर इन्जेक्शन उपलब्ध कराने का अनुरोध लगातार किया जा रहा हैं। ऐसे में जिले में इलाजरत कोविड संक्रमित मरीजों को आवश्यकतानुसार रेमडिसिवीर इन्जेक्शन प्रदान करने के लिए डॉ युगल किशोर चौधरी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, देवघर को प्राधिकृत किया गया है। इस निमित प्रशासनिक अनुवीक्षण के लिए नयनतारा केरकेट्टा, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, देवघर को नामित किया गया है ताकि इसकी कालाबाज़ारी पर रोक लगाया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/चंद्र