DC reviewed temple system
DC reviewed temple system 
झारखंड

डीसी ने मंदिर व्यवस्था का जायज़ा लिया

Raftaar Desk - P2

देवघर, 30 दिसम्बर (हि. स.) । नव वर्ष को लेकर बुधवार को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर मास्क लगाने वाले श्रद्धालुओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रांगण में उपस्थित अन्य श्रद्धालुओं व पुरोहित समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे में अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है। यदि आप ऐसा नहीं कर सके तो फिर न केवल आप कोरोना की चपेट में आ सकते हो, वरन अन्य दूसरे लोग भी आपके संपर्क में आने से कोरोना प्रभावित हो सकते हैं। उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण का निरीक्षण करते हुए बाबा मंदिर प्रभारी दिनेश कुमार यादव को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय-hindusthansamachar.in