dc-provided-ex-gratia-grant-to-lalitha-aggarwal
dc-provided-ex-gratia-grant-to-lalitha-aggarwal 
झारखंड

ललिता अग्रवाल को डीसी ने प्रदान किया अनुग्रह अनुदान की राशि

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 17 मार्च (हि.स.) । डीसी सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में ललिता अग्रवाल को अनुग्रह अनुदान की राशि कुल एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। विगत 13 मार्च 2021 को बलियापुर अंचल अंतर्गत बेलगड़िया मोड़, पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना के कारण पुराना बाजार निवासी ललिता अग्रवाल की पुत्री रिमझिम अग्रवाल की मौत हो हुई थी। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार के संकल्प के अंतर्गत सड़क दुर्घटना से मृतक के आश्रित व हकदार को एक लाख रुपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत है। इसके आलोक में आज ललिता अग्रवाल को उपायुक्त द्वारा अनुग्रह अनुदान की राशि प्रदान की गई। उपायुक्त ने बताया कि पूरे राज्य में धनबाद प्रथम ऐसा जिला है, जहां ऐसे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार के उक्त संकल्प के अंतर्गत अनुग्रह अनुदान की राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि ललिता अग्रवाल को जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता उपलब्ध कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल