crpf-distributes-mosquito-nets-and-blankets-to-helpless-people
crpf-distributes-mosquito-nets-and-blankets-to-helpless-people 
झारखंड

सीआरपीएफ ने किया असहायों को बीच मच्छरदानी व कंबल वितरण

Raftaar Desk - P2

गुमला,23 फरवरी (हि.स.) । सिविक एक्शन प्लान के तहत बनारी एवं जोरी पिकेट में सीआरपीएफ के बटालियन 158 बी कंपनी की ओर से मंगलवार को शिविर का आयोजन कर क्षेत्र के गरीब वृद्ध महिला पुरुषों के बीच द्वारा मच्छरदानी व कंबल का वितरण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभियान एसपी बृजेंद्र कुमार मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य एवं संबंधित पंचायत के मुखिया द्वारा संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया गया। अभियान एसपी बृजेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि बिशुनपुर प्रखंड मलेरिया जोन के अंतर्गत आता है । इसे देखते हुए आज सीआरपीएफ के द्वारा मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गरीबी का लाभ उठाकर नक्सलियों द्वारा लगातार आम ग्रामीणों को गुमराह करते हुए अपने गलत कामों के लिए प्रेरित किया जाता है , जिससे आप सभी ग्रामीणों को बचने की जरूरत है। इस अवसर पर क्षेत्र से पहुंचे गरीब असहाय लोगों के बीच अतिथियों द्वारा नि: शुल्क मच्छरदानी एवं कंबल का वितरण किया गया। ग्रामवासी काफी खुश दिखें और इसके लिए सीआरपीएफ का आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम