crpf-dig-visited-rania-and-sode-camp-reviewed-the-conditions
crpf-dig-visited-rania-and-sode-camp-reviewed-the-conditions 
झारखंड

सीआरपीएफ के डीआईजी ने किया रनिया और सोदे कैंप का दौरा, लिया स्थितियों का जायजा

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 12 फरवरी(हि.स.)। सीआरपीएफ के आईजी डॉ महेश्वर दयाल ने शुक्रवार को सीआरपीएफ कैंप रनिया और सोदे का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान आईजी डॉ महेश्वर दयाल ने नक्सली अभियान में शामिल सभी जवानों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पुलिस और सीआरपीएफ के अथक प्रयास से क्षेत्र में शांति का माहौल कायम हुआ है। लगातार जवानों को नक्सली अभियान के दौरान सफलता प्राप्त हो रही है। अभियान के दौरान कई बड़े नक्सलियों से मुठभेड़ में पुलिस सीआरपीएफ को भारी सफलता मिली है। आईजी ने सहायक कमांडेंट गोपाल सिंह मेहरा को भी नक्सली अभियान के दौरान कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। मौके पर आईजी डाॅ दयाल ने हर जवान को मिठाई का डब्बा देकर उनकी पीठ थपथपापाई और कहा कि इसी तरह लगातार दिन-रात जवान अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित रहें, तभी हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर पाएंगे। एसपी आशुतोष शेखरए 94 बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह टूवाईसी पीआर मिश्रा ने भी जवानों की हौसला अफजाई की। हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल-hindusthansamachar.in