criminals-throw-six-bombs-on-jmm-leader-terror-injured
criminals-throw-six-bombs-on-jmm-leader-terror-injured 
झारखंड

अपराधियों ने जेएमएम नेता पर छह बम फेंक फैलाई दहशत, समर्थक घायल

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। बाघमारा का बरोरा एरिया शुक्रवार की देर शाम बमों के धमाके से दहल उठा। एक के बाद एक छह बम धमाकों से पूरा इलाका कांप उठा। यह बमबाजी जेएमएम नेता कारू यादव एवं कन्हाई चौहान की गाड़ी पर की गई। इस बमबाजी में जेएमएम समर्थक मनोज चौहान बुरी तरह से घायल हो गया है। इस घटना में उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना में शिकार जेएमएम नेताओं ने इस इसके लिए बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और उनके समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जेएमएम नेता कारू यादव और कन्हाई चौहान समर्थकों के साथ अपने वाहन से बरोरा लौट रहे थे। इसी बीच बरोरा थाना के सामने उन्होंने अपने एक समर्थक को वाहन से उतारने के लिए गाड़ी रोकी। इसी बीच दो बाइक सवार चार लोगों ने उनके गाड़ी पर बमबाजी करने लगे। जिसमें मनोज चौहान नामक एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया है। घायल युवक की माने तो एक के बाद एम करीब आधा दर्जन बम उनके गाड़ी पर फेंके गए। उन्होंने बताया कि उनकी किस्मत अच्छी थी कि उनकी जान बच है। इसके बाद मौके पर पहुंचे जेएमएम समर्थकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कतरास-बाघमारा मुख्य मार्ग को घंटो जाम रखा। जिससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों के आस्वासन पर सड़क जाम हटा। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। इस घटना के शिकार जेएमएम नेता कारू यादव ने बम फेंकने वालो की पहचान करते हुए कहा कि दो बाइक पर सवार चार लोगों में शरद महतो, अजय महतो, बलराम चौबे और कृष्णा रविदास शामिल थे। ये सभी विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक बताए जाते है। इस घटना में उन्होंने स्थानीय पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल