criminals-fearless-in-the-state-babulal-marandi
criminals-fearless-in-the-state-babulal-marandi 
झारखंड

राज्य में अपराधी बेखौफ : बाबूलाल मरांडी

Raftaar Desk - P2

हजारीबाग, 24 फरवरी (हि.स.)। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कारण अपराध रूकने की स्थिति नहीं दिख रही है। पहली बार राज्य में कमजोर सरकार दिख रही है। इससे पहले इतनी बुरी हालत झारखंड में कभी नहीं रही। अब तो पुलिस बल भी पर्याप्त हैं और संसाधन भी, लेकिन अपराधियों पर नियंत्रण नहीं है। मरांडी ने कहा कि वरीय पुलिस पदाधिकारी भी अपराध के मामले में कार्रवाई करने से बचते हैं। यहां तक कि वरीय अधिकारी भी लोगों से अपराधियों के साथ मामला सुलझाने की बात कहते हैं। उन्होंने तो यहां तक कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार में शामिल लोगों के अपराधियों के साथ संबंध हैं। अवैध उत्खनन की चर्चा किए जाने पर मरांडी ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग ही इसमें लगे हैं। पदाधिकारियों का स्थानांतरण व पदस्थापन उद्योग बना हुआ है। भ्रष्टाचार सरकार से लेकर नीचले स्तर तक फैला हुआ है। इन मामलों को वे विधानसभा के सत्र में उठायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/शाद्वल