CPI (M) Sindri branch meeting concluded
CPI (M) Sindri branch meeting concluded 
झारखंड

सीपीआई(एम) सिंदरी शाखा की बैठक संपन्न

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 17 जनवरी (हि.स.) । सीपीआई(एम) सिंदरी शाखा की बैठक कॉ. श्यामा पद मंडल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी जिला कमेटी के सदस्य कॉ. विकास कुमार ठाकुर पर्यवेक्षक के रुप में शामिल हुए। बैठक में सबसे पहले सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता एवं स्वतंत्र सेनानी कॉ. गणेश शंकर विद्यार्थी एवं किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में मुख्य रूप से लिए गए फैसले में कहा कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस को जय हिंद किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसमें नेता जी के जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 26 जनवरी को दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन के समर्थन में सिंदरी बिरसा मैदान से निकलने वाले किसान परेड में सीपीआई(एम) एवं उसके जन संगठनों के सभी साथी शामिल होंगे। बैठक में शाखा सचिव गौतम प्रसाद शामा पद मंडल, राम लायक राम, मो. समीम, गोपाल राय आदि अन्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल-hindusthansamachar.in