corona-will-lose-due-to-patience-discipline-and-following-guidelines-commissioner
corona-will-lose-due-to-patience-discipline-and-following-guidelines-commissioner 
झारखंड

धैर्य, अनुशासन व गाइडलाइन के पालन से हारेगा कोरोनाः आयुक्त

Raftaar Desk - P2

26/04/2021 मेदिनीनगर, 26 अप्रैल (हि.स.)। मजबूत इच्छाशक्ति और सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करने, अनुशासन में रहने से पलामू कोरोना पर सहजता से विजयी पायेगा। कोरोना हारेगा, पलामू जीतेगा। कोरोना संक्रमण की इस संकट में पलामू प्रमंडलवासी धैर्य बनाकर रहें और मिलकर, आपसी सहयोग व समन्वय के साथ संक्रमण को परास्त करने का कार्य करेंगे। सरकारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपलालन करने से पलामू संक्रमण मुक्त होगा। यह बातें सोमवार को आयुक्त शजटाशंकर चौधरी ने कही है। आयुक्त ने कहा है कि पलामू प्रमंडल क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के बेहतर इलाज एवं संभावित प्रसार को रोकने के लिए संबंधित जिला प्रशासनों को निदेशित किया गया है। किसी को कोई दिक्कत नहीं हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। वर्तमान परिस्थितियों से सभी को मिलकर निपटना है। उन्होंने कहा कि हम सबों को खुद भी प्रयास करनी होगी और सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप हमें जो एहतियात बरतनी है उसका इमानदारी पूर्वक पालन करना है। मास्क लगाएं, मास्क का प्रबंधन ठीक से करें, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें, सैनिटाइजर या साबुन -पानी से हाथों की सफाई करते रहें, ताकि संक्रमण से बचा जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/संजय