corona-warriors-honored-by-citation
corona-warriors-honored-by-citation 
झारखंड

कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Raftaar Desk - P2

दुमका, 06 फरवरी (हि.स.)। सरैयाहाट प्रखंड मुख्यालय में आयोजित विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर सह जागरुकता मेला में शनिवार को प्रखंड के कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में स्वास्थ्य विभाग, पीडीएस, पोषण व बाल कल्याण के अलावा मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ दयानंद जायसवाल ने कहा कि कोरोना तबाही का एक साल बीत चुका है। कोविड वैश्विक महामारी में लॉकडाउन के दौरान अनेकों लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना योद्धाओं की तरह अपने जान व अपने परिजनों की चिंता किये बगैर काम किया। काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन एवं मीडियाकर्मियों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी कोरोना योद्धाओं एवं सभी संस्थाओं का कोरोना काल में दिनरात काम करने पर आभार जताया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीजेएम निशांत कुमार व प्रशिक्षु दंडाधिकारी विवेक राज उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज-hindusthansamachar.in