Corona Warriors get priority in vaccination: Dr. Radheshyam
Corona Warriors get priority in vaccination: Dr. Radheshyam 
झारखंड

कोरोना वॉरियर्स को मिले टीकाकरण में प्राथमिकता : डॉ राधेश्याम

Raftaar Desk - P2

गोड्डा, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सीटू एवं माकपा के वरिष्ठ श्रमिक नेता डॉ राधेश्याम चौधरी ने कोविड-19 को वैश्विक महामारी बताते हुए इसके टीकाकरण को लेकर पूरे राष्ट्र में समान नीति बनाने की मांग की है। उन्होंने सोमवार को कहा कि महामारी के दौरान विपरीत परिस्थिति में अपने कार्य में मुस्तैद रहे राष्ट्र के कोयला कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोनावायरस की वैक्सीन मुहैया करायी जाये। कोयला श्रमिकों के साथ हुए बैठक में उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि इस बीमारी के वैक्सीन को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए ना ही बिहार और बंगाल की राजनीति में इसे मुफ्त देने की बात होनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि पूरे देश में हर एक नागरिक को समान रूप से मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने का प्रयास केंद्र करें, जिससे इस महामारी पर समान रूप से नियंत्रण प्राप्त किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/रंजीत-hindusthansamachar.in