कोरोना ने सभी को देखने, समझने और पहचानने का नया नज़रिया दिया : आर.के.मल्लिक
कोरोना ने सभी को देखने, समझने और पहचानने का नया नज़रिया दिया : आर.के.मल्लिक 
झारखंड

कोरोना ने सभी को देखने, समझने और पहचानने का नया नज़रिया दिया : आर.के.मल्लिक

Raftaar Desk - P2

रांची, 16 जुलाई ( हि.स.) कोरोना काल के योद्धाओं पर निर्मित लघु वृत्तचित्रों की श्रृंखला में निर्माता-निर्देशक अनुपम कुमार द्वारा एल.के.प्रोडक्शन के बैनर के तहत निर्मित शार्ट फ़िल्म का गुरुवार को राजधानी रांची में डिजिटल विमोचन किया गया। विमोचन करते हुए झारखण्ड स्टेट पुलिस हाउसिंग के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आर.के.मल्लिक ने कहा कि कोरोना जैसी आपदा से निपटना केवल सरकार के लिये बिल्कुल भी संभव नहीं है। इसके लिये आम जनता के साथ ही सभी सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक, धार्मिक तथा अन्य संगठनों की सक्रिय सहभागिता बहुत अधिक जरूरी है। मल्लिक ने कहा कि कोरोना ने सभी लोगों को देखने, समझने व पहचानने का नया नज़रिया दिया है और वह ऐसा दृष्टिकोण है जो किसी भी व्यक्ति के लिये अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में विशेष रूप से वृत्तचित्र सभी लोगों तक किसी भी सार्थक संदेश को पहुंचाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। उन्होंने विश्वास जताया कि कोरोना वारियर्स सीरीज के तहत डॉ.प्रणव कुमार बब्बू पर बनी शार्ट फ़िल्म अपने उद्देश्य में सफल होगी। इस अवसर पर बोलते हुए लॉस एंजलिस के द लिफ्ट ऑफ़ सेशन्स एवं फर्स्ट टाइम फ़िल्म मेकर सेशन अवार्ड के लिये नामांकित फ़िल्म वहम के साथ ही कोरोना वारियर्स के निर्माता-निर्देशक अनुपम कुमार ने कहा कि कोरोना योद्धा पर बनी शार्ट फ़िल्म की पूरी सीरीज का उद्देश्य ना केवल जमीनी वास्तविकता को सामने लाना बल्कि जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिये सभी को प्रोत्साहित करना भी है। एल.के.प्रोडक्शन के बैनर के तहत निर्मित इस शार्ट फ़िल्म में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू के नेतृत्व में झारखण्ड के शहरी एवं सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख लोगों तक सीधे जनसम्पर्क कर उनमें कोरोना के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने, स्वच्छता कायम रखने को प्रोत्साहित करने एवं उनके मध्य तैयार भोजन, खाद्य सामग्री, मास्क, गमछा, सेनेटाईजर, साबुन, डिटर्जेंट आदि के साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये केन्द्र सरकार द्वारा अनुशंसित होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 को 10 लाख से अधिक लोगों तक निशुल्क वितरित करने के सम्पूर्ण अभियान को दर्शाया गया है। अपने सम्बोधन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि महासभा की उल्लेखनीय उपलब्धि की प्राप्ति में भले ही उनका नाम आगे आ रहा हो लेकिन यदि महासभा ने वास्तविक जरूरतमंदो के लिये कुछ भी सकारात्मक प्रयास किया है तो इसका सम्पूर्ण श्रेय महासभा के सभी पदाधिकारियों और महापरिवार सदस्यों के साथ ही उन सामाजिक संगठनों को भी जाता है जिसकी सहभागिता समय-समय पर महासभा को मिली। आज के कार्यक्रम में विजय कुमार दत्त पिन्टू, जयदीप सहाय, संजय श्रीवास्तव, राकेश रंजन बब्लू, संतोष दीपक सहित अन्य लोग उपस्थित थे। हिंदुस्थान समाचार /विनय/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in