corona-can-affect-cattle-agricultural-scientists-alert-livestock-owners
corona-can-affect-cattle-agricultural-scientists-alert-livestock-owners 
झारखंड

कोरोना से मवेशियों पर पड़ सकता है बुरा असर, कृषि वैज्ञानिकों ने पशुपालकों को किया अलर्ट

Raftaar Desk - P2

18/04/2021 रामगढ़, 18 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर मवेशियों पर भी पड़ सकता है। रामगढ़ में कृषि वैज्ञानिकों ने पशुपालकों को इस मुद्दे पर अलर्ट किया है। कृषि वैज्ञानिक दुष्यंत कुमार राघव ने रविवार को बताया कि पशुपालकों को अभी ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है। कोविड-19 की वजह से मवेशियों पर बुरा असर पड़ सकता है। इस परिस्थिति को देखते हुए। रामगढ़ जिले में पशुपालन विभाग ने मवेशियों को स्वस्थ रखने के लिए टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों से पशुपालन विभाग के द्वारा मांडू प्रखंड के इंदिराबाद गांव में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों और पशु चिकित्सकों ने इस दौरान गांव के अग्रणी किसान कोलेश्वर एवं कपिल के साथ लगभग 30 से अधिक ग्रामीणों की उपस्थिति में करीब 250 से अधिक बकरियों का टीकाकरण किया। साथ ही पशुपालकों के बीच स्वास्थ्य वर्धक दवा, कीड़े की दवा एवं पाचक आदि का वितरण किया गया। इस दौरान केंद्र के प्रभारी डॉक्टर दुष्यंत कुमार राघव ने बीमार बकरियों के निदान के लिए विभिन्न प्रकार की दवाओं का वितरण करते हुए गांव के पशुपालकों से उनके पशुओं के बारे में जानकारी ली। पशुपालकों ने उन्हें बताया कि बहुत सारी बकरियों का वजन नहीं बढ़ रहा है। इस बारे में डॉक्टर दुष्यंत कुमार राघव ने लोगों को उचित सलाह देते हुए कहा कि कोविड से अपनी सुरक्षा के साथ-साथ पशुओं को समय-समय पर डी वार्मिंग की दवा दें। पशुओं को खिलाने पिलाने एवं रहन-सहन की व्यवस्था पर भी ध्यान देने की जरूरत है। कृषि विज्ञान केंद्र के सनी कुमार ने कहा कि कोविड-19 के दौर में स्वयं के स्वास्थ्य एवं पशुओं के स्वास्थ्य पर भी निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान के लिए किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र से सीधा संपर्क करने पर जोर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश